अम्बिकापुर। सरगुजा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर यानी श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मरीज को स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन लगाकर उसके परिजन खुद ही धकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस  मामले को संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज ने गढ़बो नया छत्तीसगढ़ ! देखिए सीएम साहब अंबिकापुर सरकारी मेडिकल कॉलेज की शर्मिंदा करने वाली तस्वीर,  ऑक्सीजन लगाकर स्ट्रेचर में मरीज को पार कर रहे हैं सड़क नामक  शीर्षक से प्रकाशित किया था। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल अधीक्षक एवं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।जारी पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और पूरी जांच रिपोर्ट शीघ्र ही संयुक्त संचालक कार्यालय को भेजी जाए।

अस्पताल में मरीज सुरक्षा नियमों की अनदेखी, नर्सिंग सिस्टर पर कार्रवाई

राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में मरीजों की सुरक्षा नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है। महिला मेडिकल वार्ड से मरीज को स्ट्रेचर से एमआईसीयू ले जाया गया जबकि इसके लिए निर्धारित एम्बुलेंस उपलब्ध थी। इस गंभीर लापरवाही पर अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग सिस्टर सुमन बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!