बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह खुर्द में चार वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत के मामले में  तुरंत कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही यह मामला सामने आया, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग ने  तत्काल जिम्मेदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला भगत को पद से हटा दिया वही सेक्टर सुपरवाइजर अन्नपूर्णा गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रूक्मणी रोजाना की तरह  आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गई थी। घटना उस समय की है जब केंद्र में शैक्षणिक गतिविधि जारी थी। इसी दौरान खेलते खेलते बच्ची चुपचाप पीछे की ओर निकल गई और तालाब में गिर पड़ी। कुछ देर बाद जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो शव तालाब में मिला। परिजनों द्वारा तुरंत शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

राजीव जेम्स कुजूर इस मामले में  बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला भगत को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक अन्नपूर्णा गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही आंगनबाड़ी केंद का प्रभार गांव के ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।शिकायत के आधार पर पर शंकरगढ़ थाने में  कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।

बता दें, मृत बच्ची के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!