

नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक नाव में आग लग गई। जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस की यह नाव चावल और चीनी से भरी हुई थी, जिसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को आनन-फानन में मौके पर भेजा गया। चावल से लदे होने के कारण नाव में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, इसलिए नाव को समुद्र के बीच में खींच लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह नाव सोमालिया के बोसासो जा रही थी, इसी दौरान आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि आग लगने का ही एक अन्य मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। यहां रविवार देर रात तीन कारखानों में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया कि शहर के नेमावर रोड स्थित पालदा क्षेत्र में आग लगने का मामला सानमे आया। यहां आग से दवा की पैकेजिंग सामग्री के कारखाने और चॉकलेट के कारखाने में ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि इनसे सटे खिलौना कारखाने को अपेक्षाकृत कम क्षति पहुंची।
उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया, ‘‘अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ उप निरीक्षक ने बताया कि आग की जद में आए एक कारखाने के गोदाम में माल रखा होने के कारण अभी लपटों पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। पंडित ने बताया कि अग्निकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और इस घटना से कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।






















