

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के पहाड़ी कोरवा समुदाय का एक दंपति अपने बच्चे के साथ त्रिपुरा में फंस गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ईंट भट्टे में अच्छी मेहनताना पर काम दिलाने के नाम पर ले जाया गया था, लेकिन वहां जबरन मजदूरी करवाई जा रही है।
दरअसल मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम देवगढ़ के पास राजाआटा के रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार को मानव तस्करी का शिकार बनाया गया। परिवार बीते छह माह से त्रिपुरा के ईंट भट्टे में काम करने को मजबूर है। आरोप है कि भट्ठा संचालक उनके साथ मारपीट करता है और जबरन काम करवाता है।
परिवार ने शासन-प्रशासन से घर लौटने की गुहार लगाई है। इस मामले की जानकारी सरगुजा एसपी योगेश कुमार पटेल को दी गई है। वहीं, सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के एक शिक्षक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले की जांच की जा रही है।






















