

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवा में शनिवार को एक युवती ने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय सहोदरी सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सहोदरी का प्रेमी मनीष लंबे समय से उसे फोन पर गाली-गलौज और धमकी देता था।
परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन भी मनीष का फोन आया था। फोन पर विवाद के बाद सहोदरी ने घर में ही फांसी लगा ली। जब परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है कि मनीष की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर ही सहोदरी ने यह कदम उठाया।परिवारजन ने आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।






















