

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ पश्चिमी क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में हो रही है। पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग शुरू हो गई।
सुकमा मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल और सुरक्षाबलों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही है। जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सतर्कता बरती जा रही है।
इसी बीच, इलाके में व्यापक सर्चिंग की जा रही है ताकि नक्सलियों के ठिकानों और संभावित मूवमेंट का पता लगाया जा सके। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे माओवादियों को दबोचा जाए और इलाके को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए।
सुकमा पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के पूर्ण होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल पूरी तरह तैयार हैं।
यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नक्सली गतिविधियों को खत्म करना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है।





















