

बलरामपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कुचल दिया जिससे बाइक में सवार 23 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक CG 30 OG 4677 पर सवार होकर सुरजीत कुमार निवासी ग्राम सेरेंगदाग, थाना सामरी अपनी पत्नी सविता देवी और बीमार बेटे अंश उम्र लगभग 23 माह को लेकर राजपुर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक BR01 GG 6860 जो रायपुर से असम की ओर पुट्टी लेकर जा रहा था, आपको बता दे कि ओवरटेक के दौरान बाइक बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे सविता और मासूम अंश सड़क पर गिर पड़े। उसी समय ट्रक का पहिया बच्चे के हाथ और सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला को हाथ और सिर में चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया। वहीं, बाइक चालक सुरजीत कुमार को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना के बाद मौके पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह व उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े मौके पर पहुंचे। फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृत बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।






















