Bhopal Metro inauguration: भोपाल मेट्रो का शनिवार शाम शुभारंभ हो गया. केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेट्रो का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री खट्टर और सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो की सवारी की. इस दौरान तमाम कैबिनेट मंत्री और मेट्रो से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. भोपाल मेट्रो सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक गई.

‘मेट्रो से देखने पर भोपाल बहुत सुंदर लगा‘

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भोपाल मेट्रो की सवारी की. वे सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स मेट्रो स्टेशन तक गए. इस दौरान एम्स मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ‘मेट्रो से देखने में भोपाल बहुत सुंदर लगा. जनता उत्साह से लबरेज है. वकील, पत्रकार और बच्चे उत्साहित हैं. मौसम भी बहुत अच्छा है. जहां भी मेट्रो चलती है, वहां विकास को पंख लग जाता है. आज भोपाल को बहुत बड़ी सौगात मिली है. डबल इंजन सरकार का लाभ मध्य प्रदेश को मिल रहा है.’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!