
बलरामपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने 21 जून को जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय के मैदान में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, अध्यक्षता सरगुजा संासद चिन्तामणि महाराज, विशिष्ट अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष जिला पंचायत धीरज सिंहदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, नगरपालिका अध्यक्ष बलरामपुर लोधीराम एक्का एवं जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत एक उत्सव के रूप में हो साथ नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने और उन्हें विद्यालय की ओर आकर्षित करने के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।