रायपुर। राजधानी रायपुर के पार्वती नगर गुढियारी इलाके में बुधवार रात एक मामूली ई-रिक्शा टक्कर ने खूनी विवाद का रूप ले लिया। टक्कर के बाद शुरू हुई बहस देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना बुधवार, 5 नवंबर की रात करीब 8 बजे की है। पार्वती नगर निवासी कृष्णा साहू अपनी मां गंगा साहू और ढाई साल की बेटी के साथ दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक राहुल गुप्ता तेज रफ्तार में गद्दे से भरी गाड़ी लेकर आया और कृष्णा को टक्कर मार दी। नाराज होकर कृष्णा ने उसे सावधानी बरतने को कहा, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक नशे में था और उसने गाली-गलौज के बाद अपने साथियों योगेश गुप्ता और यश गुप्ता को बुलाकर साहू परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में कृष्णा, उनकी मां और भाई घायल हो गए।

दूसरी ओर, राहुल गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गद्दा हल्के से टकराने पर कृष्णा ने पहले गालियां दीं और उस पर हमला किया। राहुल के अनुसार, बीच बचाव करने आए उसके रिश्तेदारों पर भी हमला हुआ।

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी झगड़े और उकसावे का प्रतीत होता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्वती नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों और राहगीरों के बीच इस तरह के विवाद आम हो गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!