

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव की है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शराब पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब में जहर मिलाने की आशंका है। हालांकि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
नवागढ़ में भी जहरीली शराब से मौत
इससे पहले, नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान सीता राम सतनामी (65) और रोहित तेंदुलकर (25) के रूप में हुई थी। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए थे और उनके मुंह से झाग निकलने लगा था। सीता राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
लगातार बढ़ रही जहरीली शराब की घटनाएं
प्रदेश में जहरीली शराब से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलावटी और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।






















