
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्ची और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी चार वर्षीय बालिका रुक्मिणी माता बबली सोमवार को आंगनबाड़ीमें पढ़ाई के लिए गई थी। खेलते-खेलते वह स्कूल के पीछे स्थित तालाब की ओर चली गई, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची को तत्काल शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है वहीं उसकी माता की मानसिक स्थिति सही नहीं रहती है, ऐसे में पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है।
दूसरे मामले में ग्राम पेंडारडीह निवासी एक दंपति तालाब में स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान बोडो पहाड़ी कोरवा पिता जला पहाड़ी कोरवा (46वर्ष) गहराई में चला गया और झाड़ी में पैर फसने से डूब गया। डूबने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों और तैराकों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।