बलरामपुर: बलरामपुर जिले के ग्राम शारदापुर में महिला पर क्रूरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति, सास और ससुर ने मिलकर महिला को न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि लोहे की गर्म चिमटी से दागकर उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलसा दिया। त्रिकुण्डा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस में बताया कि पीड़िता रितु तिवारी ने थाना त्रिकुण्डा में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति आकाश तिवारी, सास तारावती तिवारी और ससुर हरिशंकर तिवारी लंबे समय से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। 3 जुलाई की रात तीनों ने मिलकर रितु के हाथ-पैर बांध दिए और लोहे की चिमटी को गैस चूल्हे पर गर्म कर उसके चेहरे, पीठ, हाथ-पैर पर दाग दिया। इसके बाद उसे 10 दिनों तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया।होश में आने पर रितु ने अपनी बेटी से रस्सियां खुलवाई और अपने पिता को सूचना दी। 12 जुलाई को रितु के परिजन उसे लेकर कमलपुर रघुनाथनगर पहुंचे, जहां उसका इलाज करवाया गया। मेडिकल जांच में महिला को गंभीर चोटें और जलने के गहरे निशान पाए गए।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और घटनास्थल से लोहे की चिमटी, गैस चूल्हा, रस्सी और अन्य सामान बरामद किया गया।तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 118(2) सहित कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी व्यास नारायण चुरेंद्र,  उ नि जवाहर तिर्की, स उ नि गोपाल राम, प्र आर विजय टोप्पो, आरक्षक लखेश्वर बघेल, विनोद आयाम, बबलू बेक, नरेन्द्र कश्यप म आरक्षक समुद्री यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!