

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। खमतराई थाना क्षेत्र के मैटल पार्क इलाके में सोमवार सुबह बोरी में बंद युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उरला स्थित आरआर इस्पात कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय रामा माड़ेक के रूप में हुई है।पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रामा माड़ेक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में आरोपी महिला सोनम बंजारे ने अपने पति कृष्णा बंजारे और देवर रामाराम के साथ मिलकर योजना बनाई और हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं जिससे स्पष्ट है कि वार सिर पर किया गया था। हत्या के बाद आरोपी शव को बोरी में बंद कर मैटल पार्क इलाके में फेंक आए।
घटना की सूचना पर एसएसपी, सीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला सोनम बंजारे, उसके पति कृष्णा और देवर रामाराम को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा।





















