

बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंजेपर्ती में माओवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार सुबह नहाने गए एक युवक के ऊपर प्रेशर IED ब्लास्ट हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार घायल युवक प्रमोद ककेम पिता लक्ष्मैया ककेम (उम्र 24 वर्ष) ग्राम ईलमिड़ी, थाना ईलमिड़ी का निवासी है, जो अपने रिश्तेदार के घर ग्राम गुंजेपर्ती आया हुआ था। घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे की है, जब प्रमोद नहाने के लिए पास के नाले की ओर गया। इसी दौरान नाले के पास माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर IED पर उसका पैर पड़ गया, जिससे तेज धमाका हुआ।
विस्फोट की चपेट में आने से प्रमोद के दोनों हाथों की हथेलियों में गंभीर चोटें आई हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसूर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि माओवादी आए दिन सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाते हैं, लेकिन कई बार इनका शिकार निर्दोष ग्रामीण बन जाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर माओवादी हिंसा की अमानवीयता को उजागर कर दिया है।
सुरक्षाबलो ने आमजन से की अपील
जंगल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैम्प को सूचित करें।






















