सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकर में जहरीले करैत सांप के डंसने से दंपती की मौत हो गई। समय पर अस्पताल न ले जाकर परिचितों द्वारा झाड़-फूंक कराने से उनकी जान बच नहीं पाई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बसकर निवासी तुलेश्वर गोंड़ (40) अपनी पत्नी नीता गोंड़ (38) और बच्चों के साथ गुरुवार रात घर के आंगन में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली तो बिस्तर के पास करैत सांप दिखाई दिया। दंपती ने सांप को मारकर घर के कोने में रख दिया और दोबारा सो गए। कुछ  देर बाद पत्नी नीता को बेचैनी हुई और उसने पति को जगाया। परिजन और परिचितों को सूचना दी गई, लेकिन अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराई गई। धीरे-धीरे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। सुबह तक तुलेश्वर का चेहरा सूज चुका था और स्थिति गंभीर थी।सुबह करीब 11 बजे एम्बुलेंस की मदद से दंपती को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नीता को मृत घोषित कर दिया। तुलेश्वर की हालत गंभीर होने पर उसे सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!