बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद सुंदर साय पोर्ते ने वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बकसपुर सीमा पनही नरवा से आमापारा पतरातू तक निस्तारी सड़क है। सड़क पर आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग से सड़क पर मुरमीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद सुंदर साय पोर्ते के साथ नरेश अग्रवाल लीलू उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!