

बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर स्वीकृत, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, गृह निर्माण मंडल, सीजीएमएसई, सेतु सहित विभिन्न योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा ने सभी निर्माण एजेंसियों को विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें तत्काल पूरा करें। उन्होंने निर्माण विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर ने जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं आगामी कार्ययोजना के संदर्भ में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, निर्माण एजेंसी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।






















