
सूरजपुर: कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज न्यास संस्थान प्रबंधकारिणी समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सेक्टरवार कार्य योजना के आबंटन, वर्ष-वार स्वीकृत कार्य , वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक स्वीकृत कार्यों की सेक्टरवार संख्यात्मक जानकारी, जिले अंतर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों की विकासखण्ड / नगर पंचायतवार ग्रामों की
संख्यात्मक जानकारी, जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्राप्त आबंटन एवं शेष राशि की वित्तीय वर्षवार जानकारी एवं वर्ष 2024-25 में निरस्त कार्यों का अनुमोदन जैसे एजेंण्डा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मूल रूप से न्यास के कार्यों के प्रबंधन व वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में नई गाइडलाइन पर आधारित वार्षिक एक्शन प्लान पर चर्चा की गई। जिसमें उच्च प्राथमिकता सेक्टर जिसके अंतर्गत पेयजल सप्लाई, हेल्थ केयर, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि के साथ साथ अन्य प्राथमिकता वाले सेक्टर पर चर्चा की गई। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व समिति के सदस्य उपस्थित थे।