अंबिकापुर: कलेक्टर  विलास भोसकर मंगलवार को जिले के लखनपुर के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन पहुंचे। कलेक्टर श्री भोसकर ने बीते अक्टूबर माह में प्रशासनिक अमले के साथ इस क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने  घाट-पहाड़ के मुश्किल रास्तों से लगभग 5 किलोमीटर का  घटोन ग्राम तक का पैदल सफर तय किया था। कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देश के बाद  लगभग 6 महीनों के बाद आज यहां लोगों के सुगम आवागमन के लिए सड़क लगभग तैयार है। कलेक्टर श्री भोसकर जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ सड़क का जायजा लेने बाइक चलाकर ग्राम तक पहुंचे। इस दौरान चारपहिया वाहन भी आसानी के साथ ग्राम तक पहुंची। इस दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम,  महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी  अतुल परिहार, जनपद पंचायत सीईओ  वेद प्रकाश पांडेय सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं-

कलेक्टर श्री भोसकर ने इस दौरान ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने राशन वितरण, पानी व्यवस्था, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, सहित अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
      

ग्रामीणों ने गांव में पीडीएस दुकान खोलने, आंगनबाड़ी में टाइल्स लगाने, बच्चों के खेलने के लिए बालवाड़ी, कुएं में मोटर लगाने, बिजली खंभे, पाइपलाइन एवं  हाथी प्रभावित क्षेत्र में लाइट लगाने जैसी मांग कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने बड़ी सरलता एवं आत्मियता के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनी, उन्होंने जन चौपाल से ही सीएमएचओ, पशुपालन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को फोन के माध्यम से निर्देशित किया कि गांव में पशु टिकाकरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच किए जाएं। इसके लिए उन्होंने हर 15-15 दिन में शिविर लगाने कहा, साथ ही स्थल चयन कर बोर खनन के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने महिलाओं से आजीविका साधन की जानकारी ली एवं महिलाओं के समूह को रोजगार सृजन के लिए बकरी पालन एवं पशु सखी का कार्य करने और आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने महिलाओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

घटोन ग्राम की रहने वाली  सनियारो तिर्की ने बताया कि पहले गांव में आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी, क्योंकि सड़क नहीं था, पगडंडी के सहारे ही पंचायत तक आना-जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जनदर्शन में कलेक्टर साहब को आवेदन दिया था, जिसके बाद कलेक्टर स्वयं पैदल चलकर गांव आए थे और आश्वासन दिया था कि अगली बार चार पहिया गाड़ी गांव तक पहुंचेगी। आज वे स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर गांव पहुंचे, और अब गांव तक चार पहिया वाहन भी पहुंचने लगे हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है। सड़क बन जाने से अब पक्का मकान बनाने में आसानी होगी है। उन्होंने बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!