अंबिकापुर : कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ  विनय अग्रवाल ने आज विकासखंड उदयपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर विज्ञान विषय में कोशिका, न्यूटन के सिद्धांत, प्रकाश संश्लेषण, उत्तल एवं अवतल लेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछकर अध्ययन स्तर का मूल्यांकन किया।

कलेक्टर श्री भोसकर ने विद्यार्थियों को हर विषय की मूल अवधारणाओं को समझने हेतु नियमित रूप से प्रश्न पूछने और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। साथ ही, विद्यालय प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक टॉपिक का कॉन्सेप्ट बच्चों को बार-बार समझाएं, ताकि विषयवस्तु की गहराई तक समझ विकसित हो सके।

इसके पश्चात कलेक्टर ने प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास डांडगांव का निरीक्षण कर छात्रावास की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को शेष कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम  बन सिंह नेताम, बीईओ  रविकांत यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!