
सूरजपुर: नर्सिंग होम एक्ट के अन्तगर्त जिला स्तरीय समिति द्वारा ग्राम बाकिरमा विकासखंड प्रेम नगर स्थित अवैध रूप से संचालित क्लीनक का निरीक्षण किया गया । जिसमे संचालन करता के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया , एवं अवैध रूप से क्लीनक का सचालन करते पाया गया , इस पर समिति द्वारा क्लीनक को सील बंद की कार्यवाही की गयी l