प्रिंस सोनी

अंबिकापुर/लखनपुर: सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र में श्याम घुनघुट्टा परियोजना नहर में जल संसाधन विभाग अनदेखी और ठेकेदार के लापरवाही से आधार अधूरा पुलिया का निर्माण किया गया है। पुलिया के निर्माण पूर्ण होने से पहले ही पाया में बड़ी दरारें पड़ गई है जान जोखिम में डाल नहर पार करने ग्रामीण मजबूर हैं। दरअसल पूरा मामला लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लहपटरा का है।ग्राम के वार्ड क्रमांक 15 और 16 के मध्य श्याम घुंघुट्टा परियोजना अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से नहर और पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना था। परंतु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही की कारण नहर में पुलिया का आधा अधूरा निर्माण किया गया है। पुलिया के पाया में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है।ग्रामीणों ने बताया कि  कांग्रेस सरकार में जल संसाधन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली और ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया पर अब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त नहर में बनाने वाली पुलिया का निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया है। वार्ड में  40 से लेकर के 50 घर के  लोग निवासरत हैं और 200 ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। विडंबना है कि  आंगनवाड़ी केंद्र जाने हेतु  गर्भवती महिला शिशु वती  माताएं और छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डाल नहर  पार कर आंगनवाड़ी केंद्र तक पहुंच रहे हैं गर्मी के दिनों में पानी नहीं होने पर काम चल जा रहा था पर अब बरसात प्रारंभ हो गया है। अब नहर में घुंघुट्टा बांध से पानी जो आएगा वह नहर में पूरी तरीके से लबालब भरकर आती है जिससे अब छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं और शिशुवती माताएं और किसान भाइयों को अपने खेतों तक जाने में उस पानी से  भरे नहर को जान जोखी में डालकर पार करना होगा। पूर्व में नहर पार करने के दौरान नहर में गिरने से एक ग्रामीण की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों का यह भी आरोप लगाया गया की नहर में हो रहे पुलिया निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिससे पुलिया निर्माण पूर्ण होने से पहले ही पुलिया के लिए बनाया गया पाया में बड़ी दरार आ गई है। जिससे यह पुलिया पूर्ण होने के बाद भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर के ग्रामीणों के द्वारा यह मांग किया जा रहा है। कि उक्त निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करते हुए उक्त पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। जिससे 200 लोगों को नहर पार करने में सहूलियत हो सके।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक निरंजन से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मौका जांच करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्ता युक्त पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!