

जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन शंखनाद”के तहत जशपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने चौकी मनोरा क्षेत्र के केसरा जंगलसे 15 नग गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम केसरा के जंगल मार्ग से लावा नदी पुल की ओर 15 गौवंशों को पैदल हांकते हुए झारखंड की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैनाके नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।पुलिस ने मौके से सभी 15 गौवंशों को सकुशल बरामद किया और पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।बरामदगी और कार्रवाई में एएसआई शांति प्रमोद टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, आरक्षक रोशन पैंकरा और जगजीवन यादवकी भी अहम भूमिका रही।






















