
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत चौकी डिंडो क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार अल्टो कार से बैल को टक्कर मारने के बाद आरोपी ने गांव में तलवार लहराकर दहशत फैला दी। मामले में डिंडो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम ब्राहनगर निवासी मोतीलाल गोंड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मई की शाम करीब 5:30 बजे वाड्रफनगर से तेज रफ्तार में आ रही अल्टो कार (बिना नंबर) ने उसके बैल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक विकास दुबे बैल मालिक से गाड़ी का पैसा मांगते हुए गांव वालों को धमकाने लगा। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो उसने अपनी कार से तलवार निकालकर लहराना शुरू कर दिया।डिंडो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 281, 325, 3(5) BNS एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और वाड्रफनगर में घेराबंदी कर आरोपी विकास दुबे (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा । उसके पास से एक तलवार और अल्टो कार जब्त की गई।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी गजपति मिर्रे , सहायक उपनिरीक्षक मर्यानुस खलखो,जुनाश केरकेट्टा,आरक्षक नंदलाल गोस्वामी,राम पुकार शिवनारायण एवं चौकी डिंडो के स्टॉप सक्रिय रहे।