बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर खुठनपारा निवासी मुंद्रिका सोनी (72 वर्ष) दोपहर 12 बजे अपने घर से बिना बताए निकले थे, जिनका शाम तक कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने बताया कि उन्हें 4:30 बजे तक राजपुर बस स्टैंड में देखा गया था।

पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि झलरिया गांव के सरपंच ने सूचना दी थी कि जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया गया। जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार शिवम बस में बैठकर जाते हुए देखा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक मुद्रिका सोनी सोनार समाज के कर्मठ, जुझारू व्यक्ति थे। इनके मृत्यु से सोनार समाज को काफ़ी क्षति पहुंचा है।

सूचना पर सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी सहित समाज के लोग पहुंचे है। इनके मृत्यु से सोनार समाज सहित नगर में शोक की माहौल निर्मित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!