
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा ने आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के दिशा-निर्देश, उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में नशीले इंजेक्शनों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 2413 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया, जबकि सह आरोपी गंगाराम मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 9 जुलाई 2025 की रात्रि गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मणिपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर वेयरहाउस के पास एक सफेद हुंडई वरना कार (CG 04 HV 4544) में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखे गए हैं, जिन्हें आरोपी देवेंद्र सिंह अपने साथी गंगाराम मुंडा के साथ सप्लाई करने वाला है।सूचना की पुष्टि के बाद उड़नदस्ता टीम ने तत्परता दिखाते हुए वेयरहाउस के पास दबिश दी। टीम को देखकर एक व्यक्ति कार से निकलकर अंधेरे की ओर भाग गया, जिसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन अत्यधिक अंधेरा होने के कारण वह फरार हो गया। मौके से पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गंगाराम मुंडा बताया और भागे हुए व्यक्ति की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में की।कार की तलाशी लेने पर TALGESIC INJECTION – 1250 नग,REXOGESIC INJECTION – 200 नग,AVIL INJECTION – 965 नग बरामद किया गया।
आरोपी गंगाराम मुंडा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत गिरफ्तार कर 10 जुलाई 2025 को विशेष न्यायालय अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।पूछताछ में गंगाराम ने बताया कि वाहन और प्रतिबंधित सामग्री मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह की है। वह केवल देवेंद्र के कहने पर माल की आपूर्ति करता था। देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू,मुख्य आरक्षक अशोक सोनी
नगर सैनिक गणेश पांडे एवं रणविजय सिंह,वाहन चालक कुशल खुटे का सहयोग रहा।