

जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश एवं नेतृत्व में जशपुर पुलिस द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन मुस्कान’ में दो नाबालिग़ बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस अभियान से दो परिवारों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई।
दरअसल सिटी कोतवाली जशपुर और चौकी सोन क्यारी क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में दो बालिकाएँ गुम हुई थीं। सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिक को आरोपी नवीन भगत (19 वर्ष) ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लिया और इस दौरान दुष्कर्म किया। आरोपी नवीन भगत के विरुद्ध बी एन एस की धारा 87, 64(1) और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
वहीं चौकी सोन क्यारी क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग़ बालिका घर वालों की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने मुखबिरी तंत्र एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से गुम बालिका का पता लगाकर कुनकुरी क्षेत्र से सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका ने बताया कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।इस ऑपरेशन में थाना सिटी कोतवाली जशपुर और चौकी सोन क्यारी की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। चौकी प्रभारी सोन क्यारी, सहायक उप निरीक्षक कुमार वैभव सिंह, नगर सैनिक रवि और बालिकाओं के परिजन इस सफल अभियान में अहम भूमिका निभाई।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए, थाना सिटी कोतवाली जशपुर व चौकी सोन क्यारी क्षेत्र अंतर्गत मामले में दो बच्चियों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है, ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी है।






















