रायपुर। थाना आजाद चौक पुलिस ने हाथ में चाकू लेकर आम जनता को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी लोकेश देवांगन (19 वर्ष), पिता गणपत देवांगन, अर्जुन नगर समता कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक नग चाकू बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि मंगल बाजार के सारथी चौक सुलभ के पास एक युवक राहगीरों और दुकानदारों को डराने के लिए चाकू लहरा रहा है। सूचना मिलते ही थाना आजाद चौक की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गवाहों की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसकी कानूनी हिरासत में ले लिया।

थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/2025, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के इस कृत्य से आसपास के नागरिकों में भय फैल गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बड़े हादसे को टाल दिया।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को हथियार लेकर धमकी देते देखा जाए, तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। आरोपी लोकेश देवांगन के खिलाफ आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में पूरी तत्परता से कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!