बलरामपुर: बलरामपुर  जिले के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर क्षेत्र में एक युवती को चाकू दिखाकर धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने कम समय में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अपराध क्रमांक 211/25, धारा 331(5), 296, 351(3) BNS एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता की पहचान इस वर्ष दिवाली के समय इंस्टाग्राम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी उत्कर्ष शुक्ला (उम्र 21 वर्ष) से हुई थी। कुछ दिनों बाद आरोपी वाड्रफनगर कॉलेज आया और पीड़िता के साथ सेल्फी भी ली। बातों में उलझाकर उसने पीड़िता के घर का लोकेशन भी ले लिया और बाद में वापस यूपी चला गया।घटना 28 नवंबर की शाम करीब 4 बजे की है। आरोपी फिर से पीड़िता के गांव पहुंचा और हाथ में चाकू लेकर परिजनों को डराने लगा। घरवालों ने पुलिस को फोन करना शुरू किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। मोटरसाइकिल खराब होने के कारण उसने वाहन व चाकू एक गेराज में छोड़ दिया और वाड्रफनगर यात्री प्रतीक्षालय में जाकर छिप गया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को वाड्रफनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू जब्त किए।आरोपी उत्कर्ष शुक्ला पिता राकेश कुमार शुक्ला, निवासी बदलापुर, जौनपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर आज 29 नवंबर 2025को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ताऔर शत्रुघ्न सिंह की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!