बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। खेत में मटर तोड़कर खाने की मामूली बात पर एक व्यक्ति ने दो नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ग्राम लडुआ का है। पीड़ित पक्ष कृष्ण नाथ टोप्पो (40 वर्ष) ने दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना राजपुर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 04 जनवरी 2026को दोपहर करीब 12 बजे उनके नाबालिग पुत्र संस्कार टोप्पो (07 वर्ष  और उनके रिश्तेदार के बच्चे ने खेत में लगे मटर तोड़कर खा लिए थे।इसी बात से नाराज होकर आरोपी कपिल उरांव (26 वर्ष)ने दोनों नाबालिगों को पकड़कर अपने घर ले गया, जहां गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और पैरों से मारपीट की, फिर दोनों बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर घर के आंगन में बंधक बना लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 03/2026 के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 296, 351(2), 115(2), 127(2) एवं 140(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के  तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!