

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर नगद व सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सत्यनारायण चौरसिया निवासी बरतीकला ने 24 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात शिवरी चौक स्थित उसकी कपड़े और श्रृंगार की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ₹4,000 नगद एवं लगभग ₹3,600 के सामान की चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 197/2025 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरतीकला निवासी रामसूरत यादव पिता राजेश्वर यादव (23 वर्ष) ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और चोरी का सामान अपने कमरे में छिपा कर रखा है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के पास से नगद राशि एवं चोरी गया सामान बरामद किया गया। आरोपी को 25 अक्टूबर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















