जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में नर्सिंग ड्यूटी से लौट रही एक युवती से मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में अहम सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई की शाम करीब 7.20 बजे 21 वर्षीय युवती होलीक्रॉस हॉस्पिटल से ड्यूटी कर अपने हॉस्टल लौट रही थी। इस दौरान चर्च गेट के पास एक अज्ञात युवक बाइक से आया और चलते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। युवती जैसे-तैसे हॉस्टल गेट तक पहुंची, तभी युवक दोबारा बाइक से लौटकर आया और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी तत्काल हॉस्टल स्टाफ को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 74, 309(4) व 218 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की तस्वीर अपने मुखबिर तंत्र में साझा की। इसी दौरान सूचना मिली कि फुटेज में दिख रहा युवक ढोढीडांड, ढोयाटोली निवासी आशीष विश्वकर्मा (उम्र 27 वर्ष) है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया थाने में पीड़िता ने आरोपी की पहचान की, जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश यादव, एएसआई मनोज साहू, ईश्वर वारले, आरक्षक नंदू यादव, जितेंद्र गुप्ता सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!