
पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनांक 10 जुलाई 2025 को थाना बसंतपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि आरोपी वीरसाय पिता रूपचंद (23 वर्ष), जाति गोड़ निवासी ग्राम पलगी थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने वर्ष 2021 से उसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हुई और दिनांक 30 अप्रैल 2025 को उसने 9 माह का मृत शिशु जन्मा। इसके पश्चात भी आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।
प्रार्थिया की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वीरसाय,को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।