जशपुर:  जशपुर जिले चौकी सोनक्यारी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 36 वर्षीय विधवा महिला के साथ जंगल के रास्ते से गुजरते समय दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने ससुराल से मायके लौट रही थी। इसी दौरान जंगल के रास्ते में आरोपी निलेश राम भगत (उम्र 22 वर्ष) ने पीछे से महिला के बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब महिला ने शोर मचाया, तो आरोपी ने पास पड़े पत्थर से जान से मारने की धमकी दी।उसी समय गांव की एक लड़की वहां पहुंच गई, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। लड़की ने पीड़िता को कपड़े पहनाने में मदद की और उसे सुरक्षित मायके तक पहुंचाया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) और 115(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, आरक्षक विमल मिंज और नगर सैनिक शिवशंकर रवि की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!