

बलरामपुर: थाना कोतवाली बलरामपुर अंतर्गत दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता द्वारा थाना बलरामपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र कि आरोपी मुकेश राम पिता लवकुमार राम,( 21 वर्ष) निवासी भेलवाडीह, थाना बलरामपुर द्वारा दिनांक 01 मार्च 2021 से 20 नवंबर 2025 तक उसे बहला-फुसलाकर एवं झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 10/2026 अंतर्गत धारा 64(2)(m), 65(1), 89 बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पीड़िता का कथन दर्ज किया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश राम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















