

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 1 अगस्त को को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि फरवरी माह 2025 से उसकी नाबालिक लड़की को आरोपी रामपति कोरवा के द्वारा शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया गया जिससे नाबालिक लड़की 06 माह की गर्भवती हो गई। आरोपी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करने जान से मारने की धमकी भी दी गई।प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 65, 69, 351(२) बीएनएस एवं 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देश पर थाना प्रभारी सनावल के द्वारा टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी पुलिस को आता देख ग्राम पिपरपान चारखंड जंगल की ओर भागने लगा जिसे ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी रामपति कोरवा पिता लोधर कोरवा(45 वर्ष) निवासी पिपरपान चौराखंड थाना सनवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे थाना प्रभारी सनवाल, प्रधान आरक्षक सुखदेव सिंह,आरक्षक अमृत सोनवानी प्रवीण कुमार कुजूर ओम प्रकाश सक्रिय रहे।






















