बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के साथ शारीरिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम रघुनाथनगर निवासी आरोपी मनोज कुमार के द्वारा पार्थिया के  नाबालिक लड़की को घर में घुसकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दिया गया और अपने मामा के घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 96/2025 धारा333 351(1), 137 (2) 64 बीएनएस, पॉस्को एक्ट 4,6 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार पिता रामा चमार,(21 वर्ष) निवासी ग्राम रघुनाथ नगर हरिजन पारा को प्रकरण पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!