अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि के आदेश पारित कराने के दो मामलों में मुख्य आरोपी  दस्तगीर अंसारी को उत्तर प्रदेश के बिंढमगंज से गिरफ्तार किया है। इससे पहले, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा 6 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि राजस्व मंडल, बिलासपुर द्वारा पारित आदेश संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। जांच में पुष्टि हुई कि आदेशों में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। इस आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 595/24 व 660/24 के तहत  बी.एन.एस. की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी फारूक ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने दस्तगीर अंसारी के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया। पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दस्तगीर अंसारी उत्तर प्रदेश के बिंढमगंज में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस पूरी कार्यवाही में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े और रमेश राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!