जशपुर:  जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 74, 75(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8के तहत मामला दर्ज किया है।

एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की शाम वह अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से एक मारुति इको गाड़ी में तीन युवक आए, जो प्रार्थिया के परिचित थे। युवकों ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठाया। कुछ दूर चलने पर जब बालिका ने असहज महसूस किया तो वह रास्ते में गाड़ी से उतर गई।उसी दौरान आरोपी समीर गयार भी गाड़ी से उतरकर बालिका का पीछा करने लगा और उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने बालिका से मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया, जिससे उसके गले, होंठ और सिर में चोट आई। बालिका के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।बालिका की रिपोर्ट पर थाना बगीचा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर गयार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक युवती ने अपने साथ हुए, छेड़ छाड़ व मारपीट के संबंध में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी , पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, अपराध में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!