

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के सारदापुर गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने घर में अकेली खाना बना रही थी। इसी दौरान आरोपी इम्तियाज़ पिता रोज़ मोहम्मद (उम्र 32 वर्ष), निवासी सारदापुर घर में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दरवाजा खुलवाने लगे, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 74, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा।





















