

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रघुनाथनगर में ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया श्रीमती राजकली आयाम, जो सीएचसी रघुनाथनगर में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ हैं, ने थाना रघुनाथनगर में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 3:30 बजे आरोपी सिंह लाल अगरिया (42 वर्ष), निवासी ग्राम रमेशपुर, अपने भाई के इलाज में देरी होने की बात कहकर शराब के नशे में अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगा। आरोपी ने महिला नर्स के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और करीब दो घंटे तक अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की गई। प्रार्थीया की शिकायत पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 221, 224, 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सिंह लाल अगरिया को 17 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।






















