बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी  पुलिस ने नाबालिग बच्चे का अपहरण कर 10 हजार रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के रघुनाथनगर क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर परिजनों से फिरौती की रकम वसूली थी।

जानकारी के अनुसार रामदास यादव निवासी कोगवार ने चौकी बलंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर को उसका 15 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव बाजार गया था। शाम करीब 6 बजे बेटे के मोबाइल से उसके बड़े भाई मनीष यादव के पास फोन आया। फोन पर आरोपी दुलेश्वर यादव और एक अन्य अपचारी बालक ने बताया कि उन्होंने नीतीश का अपहरण कर लिया है और धमकी दी कि यदि ₹10,000 नहीं दिए गए तो वे बच्चे की हत्या कर देंगे।परिजनों ने भयवश आरोपी के मोबाइल पर 10,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसके बाद नाबालिग को छोड़ा गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 140(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दुलेश्वर यादव पिता गोविंद प्रसाद यादव, निवासी करमडीहा एवं एक अपचारी बालक को चिन्हित कर उनके गांव में घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!