

जशपुर: जशपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला थाना बगीचा क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 21 वर्ष) निवासी जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना धर्मजयगढ़ क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 24 मई 2025 को अपने रिश्तेदार के यहां बगीचा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वहीं उसकी मुलाकात आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा से हुई। कुछ दिनों की जान-पहचान के बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।युवती के अनुसार, शादी समारोह के दौरान सात दिनों तक आरोपी ने उसे धोखे में रखकर अनाचार किया। बाद में युवती गर्भवती हो गई (लगभग 4–5 माह)। जब उसने आरोपी से शादी की बात कही, तो उसने इंकार कर दिया।थाना धर्मजयगढ़ में दर्ज रिपोर्ट को जांच हेतु थाना बगीचा स्थानांतरित किया गया, क्योंकि घटना स्थल वहीं का था। बगीचा पुलिस ने अपराध क्रमांक 233/2025 दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे जिला सरगुजा क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, आरक्षक सुनील मिंज, मुकेश पांडे और नगर सैनिक विनोद कुजूर की अहम भूमिका रही।






















