मुंगेली: मुंगेली जिले में दो बहनों के साथ सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 23 मार्च की शाम करीब 6:30 बजे की है, जब दोनों बहनें घोरपुरा साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदकर यूएसबी सेंटर की ओर लौट रही थीं।इसी दौरान भूपेन्द्र साहू (24 वर्ष) और उसका साथी करन चौहान (35 वर्ष) स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचे। दोनों युवक शराब के नशे में थे। भूपेन्द्र ने पीड़िता का दुपट्टा खींचते हुए दोनों बहनों से अश्लील हरकतें की और छेड़छाड़ की कोशिश की।जब बहनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया। डरी-सहमी बहनें भागकर यूएसबी सेंटर में शरण लेने पहुंचीं, लेकिन भूपेन्द्र वहां भी पीछा करते हुए पहुंच गया और वहां भी गाली-गलौज करने लगा। उसने सेंटर के भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ और आसपास मौजूद लोगों के विरोध के बाद वह वहां से चला गया।पीड़िता ने अगले दिन, 24 मार्च को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!