
जशपुर: जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 02 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में एक शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान रामजीत राम नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और आरोपी ने युवती से प्रेम व शादी का वादा किया।इसी भरोसे पर 24 अप्रैल 2024 को एक रिश्तेदार के गांव में शादी कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने युवती को सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से आरोपी लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कुनकुरी में आरोपी रामजीत राम (उम्र 21 वर्ष) के खिलाफ धारा 376(2)(n) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र यादव और महिला आरक्षक कमला पैंकरा की अहम भूमिका रही।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया,कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।