
जशपुर: जशपुर पुलिस ने चौकी कोतबा क्षेत्र में नवविवाहित दुल्हन पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नूतन सिदार (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायगढ़ जिले का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को प्रार्थी का विवाह रायगढ़ की एक युवती से हुआ था। बारात वापसी के बाद रात करीब 1 बजे एक युवक प्रार्थी के घर में घुसा और कमरे में सो रही नवविवाहिता पर चाकू से हमला कर भाग निकला। युवती के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना की रिपोर्ट के आधार पर चौकी कोतबा में आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 296, 115, 351(2), 331(6) व 118(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्रेम करता था। शादी किसी और से होने के कारण गुस्से में आकर उसने ससुराल जाकर हमला किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक दीपक एक्का, उपेंद्र सिंह व प्रवीण खलखो की सराहनीय भूमिका रही।