
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर घर से भगा कर दुष्कर्म करने वाले अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने चौकी डिंडो में उलिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी नाबालिक लड़की 07 मई के रात को घर से बिना बताए कहीं चली गई ,किसी अज्ञात आरोपी ने बहला फुसला कर भगा लिया है।रिपोर्ट पर चौकी डिंडो में धारा 137(2) BNS एवं गुम इंसान 06/25 के तहत विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पीड़िता एवं अपचारी बालक उम्र 17 वर्ष को बरामद किया गया अपचारी बालक के विरुद्ध पीड़िता के साथ बलात्कार करना पाए जाने से धारा 64(2) (डा) bns एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोड़ी गई । अपचारी बालक का अभिरक्षा फार्म तैयार कर अपचारी की बाल न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया ।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे चौकी प्रभारी डिंडो सहायक उप निरी जुनास केरकेट्टा आरक्षक नंदलाल गोस्वामी अशोक कुमार कुजूर साइबर सेल पुलिस स्टॉप सक्रिय रहे।