कोरिया। पुलिस को आखिरकार सात साल पुराने मामले में बड़ी सफलता मिली है। सन 2018 से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय बैकुंठपुर द्वारा मारपीट प्रकरण में आरोपी रामप्रसाद सूर्यवंशी निवासी ग्राम जामटिकरा एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे और उनकी पतासाजी की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।

पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक सोनहत राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी दंपत्ति को मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली स्थित ग्राम रौंदी से गिरफ्तार किया।

बताया गया कि घटना के बाद से दोनों वारंटी लगातार छुपकर मध्यप्रदेश में रह रहे थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। लेकिन कोरिया पुलिस ने लगातार प्रयास कर उन्हें दबोच लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक विमल जायसवाल, महिला आरक्षक श्यामा बाई एवं सहायक आरक्षक उमेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!