गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बहरीझोरकी नाका जंगल में पकड़े गए पशु तस्करी गिरोह के फरार मुख्य आरोपी जागेश्वर नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम पीरीमहुआ प्रेमनगर, जिला सूरजपुर का निवासी है।

जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 को जिले के सक्रिय गौ सेवकों से सूचना मिली कि कुछ तस्कर ग्राम मटियाडांड से मवेशियों को मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक  सुरजन राम भगत के निर्देशन में थाना मरवाही ने कार्रवाई शुरू की।घटनास्थल पर घेराबंदी में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया गया था। मुख्य आरोपी जागेश्वर नायक और उसके कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए थे।एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव की संयुक्त टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को धर दबोचा।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मवेशियों की खरीद, चरवाहों की व्यवस्था और उन्हें मध्यप्रदेश के बरघाट-लपटा-गढ़ही मार्ग से बूचड़खानों तक पहुंचाने का मास्टरमाइंड था। मौके से 11 मवेशी, 5 रस्सियां और 5 लाठियां भी जब्त की गईं।आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 और बी.एन.एस. की धारा 61(2), 112 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!